पुलिस आरक्षी में चयनित अभ्यार्थियों को विधायक ने किया सम्मानित।
चयनित पुलिस अभ्यर्थियों को तिर्वा विधायक ने किया सम्मानित।
26 अभ्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की।
सौरिख,कन्नौज। उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में सफलता पाने वाले अभ्यार्थियों को कोचिंग सेंटर पर सम्मानित किया गया।
सौरिख नगर में स्थित गुरु पाठशाला कोचिंग सेंटर पर पढ़ने वाले अभ्यर्थियों में से 26 का पुलिस में चयन हुआ था।जिनको सम्मानित करने के लिए गुरु पाठशाला कोचिंग सेंटर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शील्ड देकर सम्मानित किया।कैलाश राजपूत ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस भर्ती में कई संकट आए अंततः उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा कराई जिसमें सभी जातियों का चयन होना इस बात का प्रमाण है निष्पक्ष तरीके से चयन हुआ जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में कभी परीक्षा नही कराई जाती थी ।सूची के आधार पर चयन होता था।योगी जी की सरकार में सर्व समाज के योग्य अभ्यर्थियों का चयन हुआ।वही चयनित अभ्यार्थी अनुपम शाक्य ने विधायक कैलाश चंद्र राजपूत से नगर में सरकारी लाइब्रेरी खुलवाने की मांग की ।
इस मौके पर गुरु पाठशाला कोचिंग सेंटर के संचालक सोनू गुरु ,सत्येंद्र शाक्य,रोहित शाक्य,चेयरमैन राहुल गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष मंजेश पाल,महामंत्री पियूष दुबे जिलापंचायत सदस्य भूपेंद्र शाक्य ,अमित सागर उर्फ मोनू प्रधान कठिघरा,अमित राजपूत प्रधान प्रतिनिधि कायमपुर,विजय राजपूत दीपू तिवारी, बबिता सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पुलिस आरक्षी चयनित अभ्यर्थियों को थाना प्रभारी ने दिए निर्देश।
सौरिख ब्लॉक के अंतर्गत 62 पुलिस आरक्षी चयनित अभ्यर्थियों का चयन हुआ। सभी चयनित अभ्यर्थियों को 15 जून को नियुक्त पत्र वितरित किए जाएंगे जिसको लेकर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने थाना परिषद में उपस्थित अभ्यर्थियों को शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के बारे जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान उपनिरीक्षक,उमेश चंद्र,नसीम खान,,कामिल ,कांस्टेबल,गोविंद सिंह,अजय कुमार, सचिंद कुमार,नितिन कुमार सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।

