आगे चल रहे वाहन में कंटेनर घुसा चालक घायल।
नासिक से फैजाबाद थार की गाड़ियां लेकर जा रहा था
– चालक को गम्भीर हालत में पीजीआई सैफई भर्ती कराया
सौरिख,कन्नौज ।आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चालक को झपकी आने से कंटेनर आगे चल रहे अज्ञात बाहन में घुसा चालक गंभीर रूप से घायल सैफई मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया।

राजस्थान के जिला भीलवाड़ा के थाना टडैल के गांव गोगलपुरा सेकंड चालक राकेश पुत्र लक्ष्मण साथ में चालक धर्मराज पुत्र जय लाल निवासी छपरा थाना टड़ैल जिला भीलवाड़ा राजस्थान जो की नासिक से फैजाबाद महिंद्रा थार की गाड़ियां लेकर जा रहा था जैसे ही इनका कंटेनर सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 153 पर पहुंचा ही था कि तभी चालक राकेश को झपकी आ गई जिससे आगे चल रहे अज्ञात वाहन में कंटेनर घुस गया घुसने से चालक राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंच गए आनन फानन में चालक व क्लीनर को बाहर निकाल कर हाईवे एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। वहीं क्षतिग्रस्त कंटेनर को टोल संख्या 154 पर खड़ा कराया गया