तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से स्कार्पियो सवार हुए घायल।
लखनऊ से मथुरा जाते समय हुआ हादसा।

सौरिख कन्नौज। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डीसीएम चालक को झपकी आने से स्कॉर्पियो में टकरा गई जिससे स्कॉर्पियो में सवार महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें यूपीडा की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
लखनऊ की तरफ से डीसीएम आम लोडकर आगरा की तरफ जा रही थी जैसे ही डीसीएम सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 158 पर पहुंची ही थी।कि तभी अज्ञात चालक को झपकी आ गई जिससे आगे चल रही स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मारती हुई अनियंत्रित होकर डब्लू एरिया में चली गई जिससे स्कॉर्पियो में सवार जनपद मथुरा के थाना कोसीकला निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र थान सिंह उनकी पत्नी रुक्मणी तथा बेटी सोनिया एवं संजना तथा भतीजा चिराग पुत्र हरकेश के चोटे आई सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त वाहन को 154 टोल पर खड़ा कराया गया वही डीसीएम की जानकारी की गई तो चालक परिचालक मौके से फरार हो गए।