परचून सामान की गुमटी में लगी आग , जलकर स्वाहा , गुमटी से हो रहा था गुजर बसर
सुमित मिश्रा
हसेरन। घर के बाहर अपना और अपने परिवार के भरण पोषण के लिए परचून की गुमटी रखी थी। बीती लोगों ने गुमटी में आग लगा दी। जानकारी होने पर गांव के लोगों ने आग बुझाई। जब तक आग बुझी तब तक परचूनी के समान सहित नगदी जलकर राख हो गई।
घर के बाहर रखी गुमटी में लगी आग , नगदी समेत परचून का सामान जला
कन्नौज जनपद इंदरगढ़ के जगतापुर गांव मे चल रही नुमाइश के दौरान घर के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर कहा सुनी हो गई। दरवाजे से बाइक हटाने की बात कही तो गांव के ही लोग अभद्रता से पेश आकर लड़ाई झगड़ा करने लगे। देर रात घर के बाहर रखी गुमटी मे आग लग गयी। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर की।
बेटी ने बताई अपनी आप बीती
इंदरगढ़ जगतापुर गांव गांव निवासी मोनिका उर्फ काजल पुत्री राम प्रसाद ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया देर शाम घर के दरवाजे पर बाइक खड़ी थी। बाइक को हटाने की बात कही तो इतने में गांव के ही लोग लड़ाई झगड़ा करने लगे। देर रात घर के बाहर रखी गुमटी में आग लग गई। कल ही अपनी ननिहाल से घरेलू कार्य के लिए हम 15 हजार रुपए लेकर आए थे। हमने रुपए गुमटी में रख दिए थे । हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
गुमटी से ही चलता था घर खर्च
मोनिका ने बताया पिछले दो वर्ष हमारे पिताजी गुज़र गए। पांच बहने व चार भाई हैं। जिसमें तीन बहनों की शादी हो गई है। वही तीन भाई नेत्रहीन है। आंखों से कम दिखता है । बड़े भाई हमारे बीमार हैं। अपने घर परिवार के भरण पोषण के लिए परचून दुकान की गुमटी रखी थी। आग लगने से हमारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। घर खर्च अब कैसे चलेगा।
पीड़िता ने बताया जमीनी विवाद के चलते जिनसे हमारी कहा सुनी हुई थी। शक के आधार पर उन्हीं लोगों ने हमारी गुमटी में आग लगाने की बात कही। गोमती में आग लगे से हमारा परिवार रो पड़ा । किसी तरह हमने और गांव वालों ने मिलकर आग बुझाई। वहीं इसकी सूचना 112 पुलिस को दी। थाने पहुंच कर लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध मे थाना अध्यक्ष आनंद कुमार मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया गुमटी के पास तार टूटा मिला है। शॉर्ट सर्किट से भी आग लगने की बात सामने आ रही है। जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
