विधवा महिला की पैतृक जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा।
अवैध निर्माण को लेकर विधवा महिला परिजनों के साथ बैठी धरने पर।
सौरिख,कन्नौज। चौकी श्रेत्र चपुन्ना के गांव नगला धरमाई की 90 वर्षीय विधवा सरस्वती की पैतृक जमीन गाटा संख्या 880 में 1/2 भाग है।आधे भाग को सहखातेदार ने सन् 2004 में बौसिया गांव के बांकेलाल पाल को बेच दिया था। बांकेलाल पाल ने जून 2024 को अपना खेत कैलाश चंद्र को बेच दिया । बांकेलाल पाल जिस जगह को जोत रहा था।
कैलाश ने गलत चौहद्दी लिखा कर विधवा सरस्वती के हिस्से पर अवैध कब्जा कर लिया। जबकि खेत का एक भाग पी डब्लू डी रोड से जुड़ा है। उस जगह पर भी दबंग ने पहले अस्थाई कब्जा किया। विधवा सरस्वती ने उस दीवानी कर दी उसका मुकद्दमा अभी विचाराधीन है उसके बाद भी दबंग कैलाश चंद्र अपनी दबंगई से रात में निर्माण करता। उसकी शिकायत थाना सकरावा से की थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को बुलाकर निमार्ण कार्य न करने के लिए मना किया। दबंग ने पुलिस की भी बात नहीं मानी फिर रात में पुनः निर्माण कार्य किया।तब परेशान होकर विधवा ने दिनांक 12-6-25 को उपजिलाधिकारी छिबरामऊ को प्रार्थना पत्र दिया। उपजिलाधिकारी ने SO सकरावा के लिए रिमार्क किया और शान्ति व्यवस्था बनायें रखें। और आश्वासन दिया।कि निर्माण कार्य नहीं करेगा। विधवा ने बताया कि दबंग ने फिर निर्माण कार्य किया और धमकी दी मेरा काम कोई बन्द नहीं करा सकता । आज पुनः विधवा सरस्वती देवी अपने परिवार के सदस्यों के साथ तहसील छिबरामऊ में धरने पर बैठ गयी। तभी उपजिलाधिकारी छिबरामऊ ने विधवा के परिवार के दोनों लोगों को अंदर बुलाकर बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल भेज कर जांच करबाते है और लेखपाल माघवेन्द्र सिंह को भेजा। लेखपाल ने कैलाश चंद्र को मना किया कोई भी निर्माण कार्य नहीं होगा अभी इस जमीन पर मुकदमा विचाराधीन है।लेखपाल ने अपने उच्च अधिकारियों से बात कराई और उच्च अधिकारियों ने बताया कि मौजा चकबंदी में लगा है।आप लोग कोई भी निर्माण कार्य नहीं करा सकते हो।
