आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं
सीओ सदर की अध्यक्षता में थाना गुरसहायगंज पर पीस कमेटी की हुई बैठक

कन्नौज। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत थाना गुरसहायगंज में क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक प्रताप अजेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के समस्त धर्मगुरु, ग्राम प्रधान, व्यापारी संगठन के पदाधिकारी, पत्रकार बंधु एवं संभ्रांत नागरिकों ने सहभागिता की। क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा उपस्थित सभी लोगों को शासन व प्रशासन द्वारा जारी दिशा- निर्देशों की जानकारी दी गई और अपील की गई कि सभी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। बैठक के दौरान स्थानीय समस्याओं और सुझावों पर भी चर्चा की गई, जिनके समाधान के लिए पुलिस द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।अंत में सभी ने जिले में शांति, कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।