Kannauj : खेत में पानी लगाते समय सर्दी लगने से किसान की मौत , मचा कोहराम

सुमित मिश्रा
हसेरन। भीषण सर्दी में खेत पर पानी लगाते समय अचानक सर्दी लगने से अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फसल में पानी लगाते समय सर्दी लगने से मौत

जनपद कन्नौज हसेरन क्षेत्र के उदैईयापुर गांव निवासी इंद्रभान उर्फ पप्पू उम्र 48 वर्ष पुत्र होरीलाल वर्मा की सर्दी लगने से मौत हो गई। बीती रात किसान अपने घर से खेत पर पानी लगाने की बात कह कर गए थे। नहर किनारे खेत में पानी लगाते समय सर्दी लगने से खेत पर ही गिर गए। सुबह जब घर नहीं पहुंचे तो , घर के लोगों ने चिंता जाहिर की। घर के लोगों ने सुबह जाकर देखा तो खेत के किनारे पड़े हुए थे। घर के लोगों ने आनन -फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने इंद्रभान को मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया।

तीन भाइयों में सबसे बड़े , दो बेटी दो बेटा

सर्दी लगने से खेत में खड़ी फसल में पानी लगाते समय किसान की मौके पर मौत हो गई । जानकारी होते ही घर परिवार में चीख पुकार मच गई ।मृतक के दो बेटी दो बेटे हैं। तीन भाइयों में सबसे बड़े थे।

पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा

फसल में पानी लगाते समय किसान की मौत होने पर इसकी सूचना पुलिस को । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

किसान के घर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक

नहर किनारे खेत में पानी लगाते समय बीती रात किसान की सर्दी लगने से मौत हो गई । सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक कैलाश राजपूत मौके पर पहुंचे। परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *