भाजपाविधायक ने पुलिस कर्मी पर सपा पर वोट डलवाने का लगाया आरोप।
– विधायक ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की
– समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भाजपा भी पर लगाए अभद्रता का आरोप
सौरिख कन्नौज
।इलाके में लोकसभा चुनाव छिटपुट कहासुनी के बाद शांति से निपट गया कुछ बूथों पर पुलिस पर सपा के पक्ष में मतदान का आरोप लगाया इसके बाद पहुंचे भाजपा विधायक ने सिपाहियों को हड़काकर मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की।जबकि सिपाहियों ने विधायक के आरोप को नकार दिया।
कस्बे के कंपोजिट विद्यालय सौरिख पर बूथ संख्या एक पर तैनात सिपाही धर्मेंद्र यादव, उमेश यादव एवं अन्य सिपाही साथियों की शिकायत विधायक कैलाश राजपूत से की। लोगों का कहना है कि इन सिपाहियों की ड्यूटी बूथ संख्या चार व पांच में थी। और बूथ संख्या 3 पर जाकर लोगों की पर्चियां चेक कर रहे थे और लोगों को समाजवादी पार्टी के लिए वोट डालने की कह रहे थे।इस पर पहुंचे विधायक कैलाश राजपूत ने फोन पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद से मामले की शिकायत की। जिसमें इन सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से मतदान केंद्र से हटाया जाए। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे अनिल पाल ने सिपाहियों पर विधायक द्वारा सिपाहियों को हड़काए जाने का आरोप लगाते हुए कहा है भारतीय जनता पार्टी पुलिस प्रशासन की मदद से चुनाव को प्रभावित कर रही है। जहां कुछ पुलिस कर्मी इसका विरोध कर रहे तो उन पर गलत आरोप लगाए जा रहे है।
अखिलेश यादव ने भी पहुंच कर घटना की जानकारी ली
लोकसभा चुनाव के मतदान का निरीक्षण करने निकले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सौरिख चौराहे पर रोक लिया और भाजपा विधायक द्वारा पुलिस के सिपाहियों को हडकाए जाने एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फर्जी मतदान डालने का आरोप लगाया।
लोक सभा चुनाव के मतदान को लेकर कस्बे में थाना रोड स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सुबह भाजपा समर्थकों द्वारा विधायक से पुलिस सिपाहियों द्वारा हड़काए जाने की शिकायत की गई थी। जिस पर मौके पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के विधायक कैलाश राजपूत ने सिपाहियों के मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी। जिसका वीडियो लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। दोपहर के समय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निकलने की सूचना मिली जिस पर नादेमऊ चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में सपा की कार्यकर्ता एकत्र हो गए और पूर्व मुख्यमंत्री को रोक लिया और विधायक द्वारा पुलिस के सिपाहियों के हड़काए जाने एवं भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फर्जी वोट डालें जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत करने लगे।इस पर थाना रोड स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के बाहर अखिलेश यादव ने अपना काफिला मोड़ दिया और ड्यूटी कर रहे आजमगढ़ से आए सिपाही को बुलाकर मामले की जानकारी ली। वही सैकड़ों की संख्या में एकत्र कार्यकर्ता को समझाते हुए कहा कि पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी और आप लोग अपना शांति से वोट डालिए इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ता शांत हुए।