प्रेम प्रसंग में प्रेमिका पर चाकू से हमला कर प्रेमी ने खुद को मारी गोली
• गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव का निवासी था शादीशुदा प्रेमी

जलालाबाद, कन्नौज। प्रेम प्रसंग में शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से हमला कर खुद को गोली मार ली। जिससे प्रेमी कि मौके पर मौत हो गई। और प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी कुंदन गोस्वामी (26) पुत्र मनीराम गोस्वामी बाइक से प्रेमिका के घर कानपुर देहात के रनिया पहुँचा। वहां किसी बात को लेकर उसने प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया और खुद को गोली मार कर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक कुंदन गोस्वामी की लगभग शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी। एक साल की पुत्री भी है। और परिवार में छ: भाइयों में सबसे छोटा भाई था। बताया जा रहा है, कि दोनों एक भजन- कीर्तन मंडली में काम करते थे। दोनों में पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।