फादर्स डे पर स्कूल में बच्चों के पिता को स्कूल संचालक ने किया तिलक
नगर के एजुकेशन मेटा द आई स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का किया आयोजन

कन्नौज। फादर्स डे के अवसर पर रविवार को नगर के एजुकेशन मेटा द आई स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के पिता को आमंत्रित किया गया। स्कूल संचालक डॉ वरुण सिंह कटियार ने स्वयं सभी उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए उन्हें तिलक लगाकर सम्मानित किया। तिलक समारोह के माध्यम से स्कूल प्रशासन ने यह संदेश दिया कि पिता का योगदान एक मजबूत स्तंभ के रूप में समाज और परिवार दोनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्कूल संचालक ने कहा कि जैसे माँ ममता की मूर्ति होती है। वैसे ही पिता जीवन के संघर्षों का सच्चा योद्धा होता है। आज हम उनके प्रति सम्मान प्रकट कर रहे हैं। इस मौके पर डॉ वरुण सिंह कटियार द्वारा पिता पर लिखी गई एक कविता सुनाई एवं सभी बच्चों के माता- पिता ने गीत संगीत प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस अवसर पर सभी अभिभावकों ने स्कूल की इस पहल की सराहना की और बच्चों के साथ इस यादगार दिन को उत्साहपूर्वक मनाया।