सिटी हॉस्पिटल तिर्वा में मिली अनियमितताएं, पंजीकरण निरस्त
• मुख्य चिकित्सा अधिकारी बोले मानकों से समझौता बर्दाश्त नहीं

कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को तिर्वा स्थित सिटी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई अनियमितताएं एवं चिकित्सकों की अनुपस्थिति पाई गई। मानकों के विपरीत पाई गई व्यवस्थाओं और नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वदेश गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि जनपद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं पूर्णतः मानक के अनुरूप और जनहित में संचालित की जाएं। उन्हीं के निर्देशों के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई है। सीएमओ ने कहा कि किसी भी निजी अस्पताल या नर्सिंग होम में लापरवाही, अनियमितता अथवा बिना योग्य चिकित्सक के संचालन की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी निजी चिकित्सालयों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

