खराब मिर्च बीज पर दुकानदार पर कार्रवाई, लाइसेंस निरस्त
• जिला कृषि अधिकारी ने गांव पहुँच कर जानी हकीकत, किसानों ने की मुआवजे की मांग
कन्नौज। तालग्राम ब्लॉक क्षेत्र के बनियानी गांव में सैकड़ों बीघा में हरी मिर्च की फसल खराब होने से किसानों में आक्रोश फैल गया। नाराज किसानों ने सोमबार को गांव में प्रदर्शन करते हुए बीज कंपनी व दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। सूचना पर मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता और जिला उद्यान अधिकारी सी.पी. अवस्थी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। किसानों ने अधिकारियों को बताया कि उन्होंने गांव के निकट इंदिरानगर स्थित सिसोदिया बीज भंडार से हरी मिर्च का बीज खरीदा था, जिसके बाद पूरी फसल खराब हो गई। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दुकान की जांच की तो दुकान बंद मिली। कई बार फोन करने के बावजूद दुकानदार से संपर्क नहीं हो सका। इस पर अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से दुकान का बीज एवं दवा विक्रय लाइसेंस निरस्त कर दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि दुकानदार ने उन्हें नकली बीज बेचे, जिससे उनकी मेहनत और लागत दोनों बर्बाद हो गईं। उन्होंने दोषी दुकानदार पर सख्त कार्रवाई और आर्थिक मुआवजे की मांग की। जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता ने बताया कि किसानों की हरी मिर्च की फसल को नुकसान हुआ है, लेकिन किसानों द्वारा बताए गए दो हजार बीघा क्षेत्र में फसल खराब होने की बात गलत पाई गई। उन्होंने कहा कि मौसम के असर से भी फसल प्रभावित हो सकती है। मामले की वैज्ञानिक जांच के लिए कृषि विशेषज्ञों की टीम गठित की जा रही है।


