राष्ट्रपति पदक से सम्मानित उप निरीक्षक का माल्यार्पण कर किया स्वागत सम्मान
राष्ट्रपति पदक से सम्मानित उप निरीक्षक का माल्यार्पण कर किया स्वागत सम्मान
पब्लिक न्यूज़ अड्डा सुमित मिश्रा कन्नौज

कन्नौज। कन्नौज जिले में मां काली देवी मंदिर मढ़पुरा में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित थाना इंदरगढ़ में तैनात उप निरीक्षक शिवआसरे त्रिवेदी जी का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। मंदिर पुजारी आलोक दीक्षित , मनोज कुमार द्विवेदी , श्री राम बाबू दीक्षित , नवनीत पाठक, दयाशंकर शुक्ल सुबोध द्विवेदी ,अनुभव दीक्षित ,कुलदीप शाक्य , रमेश शंकर पाठक ,नरेश चंद्र अवस्थी ,सत्यप्रकाश पाठक , प्रवीण पाठक , राजीव सिंह वैस भाई राजू , संतोष सिंह वैस ,अवधेश लाल ,विपिन दुबे , भूरा दुबे , राकेश तिवारी , सुनील तिवारी , हर्षित द्विवेदी इंद्र नारायण द्विवेदी सहित आदि सभी लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। वही भाई जी मनोज कुमार द्विवेदी बाबूजी के द्वारा बड़ी थाने में तैनात उप निरीक्षक त्रिवेदी जी को सम्मानित होते हुए प्रतिमा भेंट की। प्रदीप कुमार मिश्रा नरेश चंद्र अवस्थी रामबाबू दीक्षित अवध नारायण पांडे मढपुरा मौजा लेखपाल के द्वारा त्रिवेदी जी का साल उड़ाकर कर के सम्मानित किया। मंदिर पुजारी ने बताया कि हम सब लोगों के लिए गौरव की बात है। इंदरगढ़ थाना में राष्ट्रपति पदक द्वारा सम्मानित उपनिरीक्षक त्रिवेदी जी को सम्मानित करने का काम किया है। क्षेत्र में खुशी की लहर है।