जयंती पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, दी श्रद्धांजलि
थाना तालग्राम में बाजपेयी के चित्र पर थानाध्यक्ष ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए
कन्नौज। अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक कुशल वक्ता और महान कवि थे। बल्कि उनके कार्यकाल में देश ने अद्वितीय विकास देखा। वे सभी दलों के नेताओं के प्रिय थे और उनके विचार आज भी देशवासियों को प्रेरित करते हैं। यह बात थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने कही। बुधवार को तालग्राम थाना परिसर में महान कवि और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में समस्त पुलिस कर्मियों ने भी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्र के समग्र विकास और उनके योगदान पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
