पच्चीस हजार के दो इनामिया अपराधियों को तालग्राम पुलिस ने दबोचा
वर्ष 2022 में लूट व चोरी की घटना के अपराधी चल रहे थे फरार
कन्नौज। लूट व चोरी की घटना में वांछित चल रहे पच्चीस- 2 हजार के दो इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
कन्नौज सदर कोतवाली में वर्ष 2022 में लूट व चोरी की घटना के दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे दो अपराधियों पर एसपी अमित कुमार ने आनंद ने पच्चीस- 2 हजार का ईनाम घोषित किया था। तालग्राम थाना प्रभारी शशिकांत कन्नौजिया के नेतृत्व में पुलिस ने सदाकत (44) पुत्र रियासत निवासी छोटालालपुर थाना रसूलपुर- फिरोजाबाद, शोएब (22) पुत्र शमीम उर्फ समसुद्दीन निवासी गम्मू की चक्की के पास आकाशवाणी रोड थाना रामगढ- फिरोजाबाद को तालग्राम के मायापुर्वा तिराहे पर स्थित प्रतीक्षालय से नियमानुसार गिरफ्तार किया। मौके से अभियुक्त सदाकत के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद और शोएब के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये बरामदगी के आधार पर थाना तालग्राम पर उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये दोनों अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया। अभियुक्तगणों पर जनपद सहित फिरोजाबाद जिले में कई मुकदमे दर्ज है।
