रोजगार मेले में 413 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 152 का हुआ चयन
जलालाबाद, कन्नौज। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। शनिवार को विकासखंड गुगरापुर सभागार में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल पाठक ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने मेले में उपस्थित युवाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। रोजगार मेले में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मेले में पहुँची 6 निजी कंपनियां के द्वारा आए हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर रोजगार प्रदान किया गया। मेले में 413 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। तो वही 152 का अभ्यर्थियों का चयन हुआ। आईआईटी कन्नौज के प्रधानाचार्य परवेश खान ने मुख्य अतिथि के रूप में रहे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल पाठक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यदेशक विशाल श्री वास्तव, सुभाष यादव, शशिकांत मिश्रा, अवनीश दुबे, आकाश अवस्थी, प्रबंधक कौशल विकास संदीप कुमार सहित आदि रहे।