पूर्व पीएम अटल बिहारी की जन्मशताब्दी पर संगोष्ठी कार्यक्रम

कन्नौज। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री असीम अरुण व पूर्व सांसद सुब्रत पाठक उपस्थित रहे। वही संगोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने वही संचालन जीतू तिवारी द्वारा किया गया। वही मुख्य अतिथि असीम अरुण ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी एक नेता ही नहीं एक सोच भी थे । अटल जी सभी के दिलों पर राज करते थे । उन्होंने कहा कि अटल जी एक कुशल राजनीतिक भी थे। लेकिन राजनीति और दल से बढ़कर उनके लिए देश था नेता विपक्ष रहते हुए भी जिनेवा सम्मेलन में भारत का पक्ष रखने व सरकार की ओर से गए थे और वहां उन्होंने बहुत ही कुशलता से देश का पक्ष रखा था। आज उनका जन्म दिवस हम लोग सुशासन दिवस के रूप में मना रहे है। विकसित भारत की नींव रखने वाले अटल जी के सपने को साकार करने का काम मोदी जी कर रहे है। संगोष्ठी के मौके पर पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी को याद कर उन्हे प्रणाम करते हुए कहा कि पंडित जी अदुतिय प्रतिभा के धनी थे । भारतीय राजनीति के अजात शत्रु कहे जाने वाले अटल जी ने पोखरण परीक्षण कर भारत को परमाणु संपन्न राष्ट्र बनाया। उस समय उन्होंने अमेरिका के दबाव को दरकिनार कर दिया था। क्यो की अमेरिका नही चाहता था की भारत परमाणु संपन्न राष्ट्र बने ।वे प्रखर राष्ट्रवादी भी थे। वही इस मौके पर मौजूद विधायक कैलाश राजपूत ने कहा कि अटल जी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार धारा थे ,अटल जी के लिए देस सबसे ऊपर था। वो कहते थे सरकारें आएगी जाएगी ,पार्टियां बनेगी , बिगड़ेगी,मगर यह देश रहना चाहिए । वही जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा की अटल जी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा ‘ कमल खिलेगा’, आज ज्यादा तर राज्यों में भाजपा गठबंधन की सरकार 1980 में भारतीय जनता पार्टी के गठन के बाद पार्टी का पहला अधिवेशन दिसंबर 1980 में मुंबई में हुआ था। इस अधिवेशन में भाजपा के पहले अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘भाजपा का अध्यक्ष पद कोई अलंकार की वस्तु नहीं है। ये पद नहीं दायित्व है। प्रतिष्ठा नहीं है परीक्षा है। ये सम्मान नहीं है चुनौती है। मुझे भरोसा है कि आपके सहयोग से देश की जनता के समर्थन से मैं इस जिम्मेदारी को ठीक तरह से निभा सकूंगा।’ अपने भाषण के आखिरी में उन्होंने कहा ‘भारत के पश्चिमी घाट को मंडित करने वाले महासागर के किनारे खड़े होकर मैं ये भविष्यवाणी करने का साहस करता हूं कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा।’ सालो पहले की गई अटलजी की ये भविष्यवाणी आज सच हो रही है वही जिला जिला कार्यालय पर प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें अटल जी द्वारा कहे गए ध्येय वाक्य व उनके चित्रों को लगाया गया था । वही अटल जी को याद करते हुए जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में एक पैदल मार्च जिला कार्यालय से होते हुए पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के कार्यालय तक निकला गया जिसमें पूर्व सांसद सुब्रत पाठक,मंत्री असीम अरुण, विधायक कैलाश राजपूत , विधायक अर्चना पांडेय सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे रास्ते में सभी लोग अटल जी के नारे लगा रहे थे। सांसद कार्यालय पहुंच कर अटल जी जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यकम वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह में भाग लिया जिसमें कन्नौज लोकसभा की पांचों विधान सभा से वरिष्ठ कार्यकर्ता आए थे जिन्हें पूर्व संसद द्वारा भारतीय जनता पार्टी का पटका पहना कर और अटल जी चित्र भेट कर उन्हें सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में निवर्तमान जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत जी रामवीर कठेरिया ,श्याम स्वरूप चतुर्वेदी, हरिबक्स सिंह ,आर एस कठेरिया,अशोक सिंह, जीतू तिवारी ,विक्रमत्रिपाठी ,मिथिलेश बाथम, संजीव तिवारी,संजीव चतुर्वेदी , अशोक सिंह ,शरद मिश्रा,, प्रभात वाजपेई ,, हिमांशु सक्सेना, राजन अवस्थी, अभिषेक पांडे ,यशवंत राजपूत, विवेक पाठक , मंगलम पांडे ,सोनू ठाकुर ,दिलीप पांडे, वीना चौहान , अभिमन्यु ठाकुर ,श्याम दुबे आदि लोगों उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *