उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

कन्नौज। मंगलवार को महिला शिक्षिकाओं (कार्मिकों) की परिस्थिति जन्य समस्या के संबंध में लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखने हेतु उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला को ज्ञापन सौंपा और उनसे अनुरोध किया कि असाध्य रोगों से पीड़ित, गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों की माताएं, 58 वर्ष से ऊपर के कार्मिक एवं एकल अभिभावक महिलाओं को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया की इन बातों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गुंजन भदौरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास कुमारी दीक्षित, उपाध्यक्ष शैली मिश्रा, संयुक्त मंत्री रश्मि द्विवेदी, मंत्री सरिता गौतम, मीडिया प्रभारी रेनू कमल, स्नेहलता आदि लोग रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *