सड़क दुर्घटना में हुई कर्मियों की मौत पर जताया दुःख
चित्रकूट में हुए हादसे में दोनों की हुई मौत, ब्लॉक गुगरापुर में तैनात थे दोनों कर्मी
जलालाबाद, कन्नौज। मंगलवार को विकासखंड गुगरापुर में नियुक्त कर्मियों की मौत की सूचना मिलने पर ब्लॉक सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन कर मृतकों की आत्म शांति हेतु प्रार्थना की। आंखों के इलाज हेतु चित्रकूट गए गुगरापुर विकासखंड में नियुक्त वाहन चालक अनिरुद्ध कुमार पुत्र शिवराज सिंह निवासी ग्राम मलिकपुर और इसी गुगरापुर विकास खंड की ग्राम पंचायत मनोरथपुर में नियुक्त स्वच्छता कर्मी अतर सिंह पुत्र राम सेवक निवासी ग्राम ककराहा तहसील तिर्वा की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने की सूचना मिलने पर खंड विकास अधिकारी गुगरापुर उमाशंकर साहू ने ब्लॉक सभागार में दोनो कर्मियों की आत्मा की शान्ति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान सभी उपस्थित सहकर्मियों सहित मृतकों की आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन धारण करते हुए उनके शोक संतप्त स्वजन को असीम दुःख सहन करने की क्षमता देने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।