गर्म कपड़े पाकर जरूरतमंदों के खिले चेहरे
कन्नौज। शीतकालीन शिशिर सर्दी का इन दोनों बोलबाला है। भास्कर भगवान के दर्शन नहीं होते हैं । सर्दी से एकमात्र बचाव आग ही है। लोग सर्दी से बचाव के लिए आग का सहारा लिए हुए हैं ।बीते कई दिनों से पड़ रही हाड़कपाऊ सर्दी व गलन को देखते हुए युवा शुभम मिश्रा ने अपने साथी अवनीश पाल के साथ श्रवण ईंट भट्ठा कनपटियापुर पहुंच कर गरीब मजदूरों व उनके बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए। गर्म कपड़े पाकर मजदूरों व बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान युवा शुभम मिश्रा ने कहा कि गरीबों व मजदूरों की मदद करना ही हमारा मकसद है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष अपने परिवार व रिस्तेदारों की मदद से गर्म कपड़े एकत्रित करते हैं। इसके बाद गलन भरी सर्दी में जरूरत मंदो के पास पहुंच कर गर्म कपड़ों को वितरित करते हैं। और आगे भी जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे।