पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर सद्भावना दिवस का आयोजन

पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर सद्भावना दिवस का आयोजन

कन्नौज।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर आज सद्भावना दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत, कन्नौज के तत्वावधान में एस.डी.जे.पी. इंटर कॉलेज, जदेपुरवा बेलमाऊ सरैया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला युवा अधिकारी कन्नौज श्री सागर माहेश्वरी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या कु. कुमकुम कटियार द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।तत्पश्चात छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी ने राजीव गांधी जी के जीवन चरित्र, उनके योगदान और विचारों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को उनकी प्रेरणादायी नीतियों से अवगत कराया।साथ ही “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत छात्रों को नशे से दूर रहने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। अभियान के अंतर्गत शपथ लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर महक सिंह, द्वितीय स्थान पर नम्रता एवं तृतीय स्थान पर उजाला रहीं।विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया, जिसके माध्यम से छात्रों एवं शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण और अधिक से अधिक वृक्षारोपण का संदेश दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन मो० मुनव्वर ने किया। कार्यक्रम में चक्रेश पांडे, अजमेर, अजय, सचिन, आनंद सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। यह आयोजन न केवल युवाओं में राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की भावना को प्रबल करने वाला रहा, बल्कि नशा मुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक संदेश भी प्रदान कर गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *