अफवाहों पर ध्यान न दे ,थानाध्यक्ष सकरावा।
सोशल मीडिया पर कोई भी बिना जाँच किये मेसेज शेयर न करें ।
सौरिख कन्नौज।सकरावा कस्बे में मंगलबार देर रात लोग चोरों की अफवाहो की सूचना पर ग्रामीण सड़क पर टॉर्च लेकर निकल पड़े काफी शोर गोल होता रहा लेकिन कहीं कोई नही निकलाइन दिनो कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन व चोरों को लेकर ग्रामीणों में हलचल हैं इसके लिए थाना पुलिस ने मुहद्दीनगर ,मोहल्ला अफगानान,सैय्यदबाड़ा,बस स्टॉप ,सदर बाजार में पुलिस की अलग अलग टीम ने कस्बे के लोगों के बीच पहुँचकर लोगों को जागरूक किया कस्बे में लोगों को डर सता रहा हैं रात रात भर ग्रामीण सो नही पा रहे हैं कई गांव के लोगों ने बताया रात में आसमान में ड्रोन उड़ने की सम्भावना को लेकर लोगों चितिंत व परेशान हैं।ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि में गस्त बढ़ाया जाए।
इस मौके पर सचिन दीक्षित, राजू श्रीवास्तव, शिवम शर्मा,विल्लू शाक्य जगदीश सिंह राजन गुप्ता आदि लोग रहे
सकरावा थानाध्यक्ष अजब सिंह ने बताया अफवाह फैलाने बालों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी अगर कोई संदिग्ध दिखे तो पुलिस को सूचित करें।
