लोगों में फैली ड्रोन की दहशत के बीच पुलिस ने बुलाई बैठक।
0अफवाहों पर ध्यान न दें,संदिग्ध लगने पर पुलिस को दे सूचना।
0कानून अपने हाथ में न ले ऐसा करने पर कार्रवाई होगी।

थाना परिसर में ड्रोन को लेकर थाना प्रभारी ने बुलाई बैठक।
सौरिख ,कन्नौज। ग्रामीण क्षेत्र में ड्रोन को लेकर लोग दहशत में पूरी रात गांव की रखवाली कर रहे हैं वही थाना प्रभारी नगर के लोगों के साथ बैठक कर ग्रामीण अंचल की दहशत कम करने का प्रयास कर रहे हैं।
वर्तमान समय में लगभग एक सप्ताह से रात के अंधेरे में आसमान में ड्रोन कैमरा दिखाई दे रहे हैं। जिसकी दहशत चलते लोग पूरी रात जागकर नगर के मोहल्लों व गांव की रखवाली करते नजर आ रहे हैं।लोगों में फैली दहशत कम करने के लिए थाना प्रभारी जयंती प्रसाद गंगवार ने कस्बा के लोगों के साथ थाना परिसर में बैठक आयोजित कर नगर व ग्रामीण अंचलों के लोगों को अफवाह पर ध्यान न देने की बात कहते हुए कहा कि यदि आप लोगों को कुछ भी संदिग्ध लगता है।तो आप पुलिस को सूचित करे कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश न करे इस प्रकार की कोई कोशिश करता है।तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी,वही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान लोगों को जागरूक कर अफवाहों के फैलने पर विराम लगाए, इस मौके पर अध्यक्ष राहुल गुप्ता आदेश दुबे विनोद शुक्ला फाल सिंह पाल ,चुन्नू चौरसिया अलीअब्बास फिरोज गांधी गुड्डू लंबरदार ,तौफीक अहमद,वारिद अली सरोजनी नगर सभासद अनीस अली सहित कई संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।