सभासदों ने अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारियों पर भ्रस्टाचार का लगाया आरोप ।

जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर विकास कार्यो की जांच करने की मांग की।

सौरिख कन्नौज

आधा दर्जन से ज्यादा सभासदों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर चेयरमैन व अधिशाषी अधिकारी पर शासन द्वारा विकास कार्यों के लिए दी जाने वाली धनराशि का गोलमाल करने का आरोप लगाते हुए विकास कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की।

नगर पंचायत सौरिख के आठ सभासदों ने जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला को ज्ञापन देते हुए सरोजनी नगर सभासद अनीस अहमद ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी हम लोगों की अनुपस्थित में बोर्ड की बैठक कर प्रस्ताव पास कर फर्जी हस्ताक्षर करलेते इससे पहले भी बोर्ड की बैठक आयोजित की गई जिसकी जानकारी हम लोगो को नही हुई ।विगत दिनों स्वतंत्रता दिवस की बैठक बताकर हम लोगो से एजंडा पर हस्ताक्षर करवालिये जबकि 22 अगस्त 2024 को बोर्ड की बैठक आयोजित की गई जिसमें हम सभासद मौजूद नही रहे फिर भी सभी के हस्ताक्षर दिखाकर प्रस्ताव पास करलेते है।जिसकी जानकारी हमलोगों को हुई तो जिलाधिकारी से विकास कार्यो की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की
किदवई नगर बार्ड के सभासद इजहार अली अध्यक्ष व उर्फ लल्ला ने बताया कि नगर पंचायत बोर्ड की मासिक बैठक से पहले सभासदों से किसी न किसी बहाने हस्ताक्षर करवालेते है।उसके बाद सभासदों की गैरमौजूदगी बोर्ड की बैठक दिखादेते है ।नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी विकास के लिए आने वाले धन का दुरुपयोग कर बंदरबाट कर लेते है।
अब तक नगर पंचायत द्वारा कराए गए कार्यो की जांच करने की मांग की।
इस दौरान,अम्बेडकर नगर से मंजू देवी, लोहिया नगर कायनात बेगम,सुभाष नगर से कौसर जहां,सदर बाजार से शोभित यादव,आजाद नगर से गुलाम मुस्तफा,इंद्रा नगर से मिथुन कठेरिया,किदवई नगर से इजहार अली,सरोजनी नगर से अनीस मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *