तीन महीने से कार्यालय सहायक गायब उपभोक्ता परेशान।
तीन महीने से कार्यालय सहायक गायब उपभोक्ता परेशान
सौरिख कन्नौज लगभग 3 महीने से कार्यालय सहायक गायब चल रहे हैं उपभोक्ता व कार्यालय के काम समय से नहीं हो पा रहे हैं
उपखंड कार्यालय विद्युत उपखंड सैरिख कार्यकारी में सहायक पद-पर तैनात धर्मेंद्र बाबू जो कि विगत तीन महीना से बगैर सूचना दिए गायब चल रहे हैं जिसके कारण से उपभोक्ताओ की शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं हो पा रहा है उपभोक्ता आए दिन लाइन लग रहे हैं वहीं कार्यालय संबंधित कार्य को भी समय से पूरा नहीं हो पा रहा है वही इस संबंध में जब अधिशासी अभियंता संत कुमार वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया की धर्मेंद्र बाबू जो की विद्युत उपखंड कार्यालय सौरिख में सहायक पद पर हैं लगभग 3 महीने से बगैर बताए कार्यालय से गायब चल रहे हैं जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है