कन्नौज। मंगलवार को देर रात हुई जलेसर आश्रम में साधु पर ज्वलनशील पदार्थ के डालने और आग लगाने की घटना पर कोतवाल गुरसहायगंज जे पी शर्मा द्वारा प्रार्थना पत्र मिलने और सी सी टी वी कैमरों को देखने के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचने की बात कही गई। जलेसर आश्रम में निवास कर रहे साधु शिवदास पर बीती मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे साधु रघुबीर दास ने चार लोगों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने के आरोप लगाए थे।घटना को अंजाम दे आरोपी भागने में सफल रहे थे। साधु शिवदास द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे साधु रघुबीर दास ने आग बुझाने में सहयोग करते हुए शिवदास को मेडिकल कालेज तिर्वा और बाद में एल एल आर हास्पिटल कानपुर में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया था।साधु रघुबीर दास द्वारा मंगलवार को बताने के अनुसार कुछ दबंगों द्वारा बीते लगभग एक माह से आश्रम की सरवराकारी बदलकर आश्रम से संलग्न भूमि और हरे पेड़ों की कटान कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था।इस संबंध में कोतवाली गुरसहायगंज में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।मंगलवार देर रात की घटना में दबंगों का हाथ होना बताया गया था। बुधवार को कोतवाल गुरसहायगंज जे पी शर्मा ने बताया कि चौकी नौरंग पुर के प्रभारी नीरज शर्मा के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।घटना के संबंध में बुधवार को दो बजे तक किसी भी व्यक्ति द्वारा प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है।आश्रम प्रांगण मे वर्तमान समय पर कोई भी साधु या सामान्य व्यक्ति उपलब्ध नहीं है। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही।षड्यंत्र के तहत घटना कारित कराने की संभावना है।आश्रम में लगे सी सी टी वी की फुटेज कब्जे में ली जा चुकी है।जांच कराने के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा जा सकता। प्रार्थना पत्र की प्रतीक्षा की जा रही है।