नंदा गुप्ता का पीजीटी मे चयन
कन्नौज। कन्नौज जिले की बेटी पीजीटी मे चयनित हुई। चयन होने से घर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने घर पहुंच कर बधाई देकर सम्मान किया। जनपद के गुरसहायगंज कस्बा निवासी अतुल गुप्ता की पुत्री नंदा गुप्ता पीजीटी मे चयन होने से लोगों ने खुशी जाहिर की। बेटी को पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया। प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित करते शाखा के सदस्य अतुल गुप्ता , अजीत मिश्रा , ललित मोहन , मुकेश अग्रवाल , राकेश गुप्ता , सुशील गुप्ता , गगन गुप्ता , अमित गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।