शादी समारोह से वापस लौटते समय सड़क हादसे 5डॉक्टर की हुई मौत एक घायल ।

तेजरफ्तार कार व चालक को नींद झपकी लगने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा।

कन्नौज
शादी समारोह से वापस आते समय कार सवार सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्‍टरों की लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में मौत हो गई वही गम्भीर रूप से घायल युवक को मिनी पीजीआई में कराया भर्ती उपचार जारी हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहरा। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।वही घायल को उपचार के लिये मिनिपीजीआई में भर्ती उपचार जारी।

मिली जानकारी अनुसार सैफई मेडिकल कॉलेज में तैनात पांच डॉक्टर मंगलवार शाम किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ गए थे। बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे सभी कार में सवार होकर सैफई के लिए निकले थे। कार अभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 196 पर पहुंची थी कि तभी कार चालक को झपकी लगने कारण तेजरफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए आगरा से लखनऊ वाली साइड में जा पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। जिसमे सभी कार सवार घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीडा कर्मियों ने पहुंचकर सभी को बाहर निकाल कर तिर्वा मेडिकल में पहुंचे जहां डॉक्टरों ने5कार सवार डॉक्टरों को मृत घोषित कर दिया वही वही गम्भीर रूप से घायल को उपचार के सैफई में भर्ती करवा दिया उपचार जारी।

यह हादसे के हुए शिकार ।

1- डॉ अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा (उम्र 29 वर्ष) निवासी A 5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा, 2-डॉ संतोष कुमार मोर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य निवासी राजपुरा भाग 3 भदोही संत रविदासनगर हाल पता टाइप 2 ब्लॉक 306 न्यू कैंपस रिम्स सैफई,
3-डॉ अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल तेरामल निवासी मोतीपुर कन्नौज,
4-डॉ नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार निवासी बायपास रोड नजदीक श्याम चरण स्कूल नवाबगंज बरेली,
5-डॉ राकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
6- डॉ जयवीर सिंह पुत्र करन सिंह निवासी9B 568फेस टू मझोला योजना नम्बर 4 बुद्ध बिहार मुरादाबाद गम्भीर रूप से घायल होगया जिसका उपचार मिनीपीजी आयी सैफई में उपचार जारी।

चालक को नींद की झपकी लगने से हुआ हादसा।

यूपीडा के अधिकारियों ने हादसे की वजह तेज गति और कार ड्राइव कर रहे शख्‍स को अचानक आई नींद की झपकी बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार की गति इतनी तेज थी कि वो संभाले नहीं संभली और डिवाइडर तोड़ दूसरी ओर चली गई। इसकी वजह ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्‍स को झपकी आना माना जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *