20 वाहनों पर की चालान की कार्यवाई, एक वाहन सीज़
टीएसआई ने चलाया चेकिंग अभियान, दी हिदायत
कन्नौज। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है। सोमवार को नगर गुरसहायगंज में टीएसआई अरशद अली ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें यातायात के नियमों का पालन न करने बाले 20 वाहन चालको के चालान किए। और एक वाहन को सीज किया। टीएसआई ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उप निरीक्षक यातायात अरशद अली ने बिना परमिट, फिटनेस प्रपत्र के एक वाहन को सीज कर कोतवाली गुरसहायगंज में खड़ा कराया। जिससे नगर में बिना वैद्य परमिट, कागजों के वाहन चलाने वालों में हड़कंप मच रहा। साथ ही टीएसई अरशद ने आम- जनमानस व वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक गया। इस दौरान पीआरडी अखिलेश कुमार, होमगार्ड चैन सिंह सहित आदि रहे।