युवक ने सरकारी पाईपों को चुराकर बेंचा ठेकेदार ने दी तहरीर पुलिस जांच में जुटी।
जल निगम में कार्य करता था युवक ।
सौरिख कन्नौज
जल निगम द्वारा गांव में पाइप डालने का काम किया जा रहा था रविवार को साथ काम कर रही युवक ने सरकारी पाइपों को बेंच दिया जब ठेकेदार ने जानकारी की दो उक्त युवक गली-घर देने लगा गाली देने से मना किया तो मार पीत करने लगा जिससे युवक के गंभीर चोटे आई
जनपद फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा के गांव रेहा निवासी अरशद पुत्र रईस जल निगम में ठेकेदार द्वारा बहादुरपुर मजगामा में कार्य करा रहा है रविवार को साथ काम कर रहे जनपद फर्रुखाबाद के शमशाबाद निवासी मनोज शराब के नशे में पैसों के लेनदेन को लेकर गाली गलौज देने लगा गाली देने से मना किया तो मारपीट करने लगा शोर गुल सुनकर लोगों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया जब जानकारी की गई उक्त युवक ने सरकारी लोहे के पाइप भी चोरी कर लिए हैं पाइपों की काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी