आजादी के जश्न में डूबी इत्र नगरी, आन- वान- शान से फहरा तिरंगा
• ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस का पर्व, देश के विकास में योगदान देने का आह्वान
कन्नौज। आजादी का महापर्व 77वां गणतंत्र दिवस इत्र नगरी में धूमधाम से मनाया गया। समस्त सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में आन- वान- शान से ध्वजारोहण कर संविधान निर्माताओं को नमन किया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने ध्वजारोहण किया। पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री असीम अरुण ने परेड की सलामी ली। और ध्वजारोहण किया। साथ में एसपी विनोद कुमार रहे। ब्लॉक जलालाबाद के कृषि विज्ञान केंद्र में अध्यक्ष डॉ वी0के0 कन्नौजिया, लिली कोल्ड स्टोरेज में पुष्कर कन्नौजिया, डॉ भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ हेमेंद्र सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य एसके पांडेय, अविका डिग्री कॉलेज चांदापुर में प्राचार्य डॉ हरिओम, कंपोजिट विद्यालय गुगरापुर में प्रधानाध्यापक राकेंद्र सक्सेना, जलालाबाद में प्रधानाध्यापक नीरेंन कुमार, फतेहपुर जसोदा में प्रधानाध्यापक आशीष मिश्रा, प0 दीनदयाल राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जसोदा में प्रधानाचार्य डॉ विष्णुकांत गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय जसपुरापुर सरैया प्रथम में प्रधानाध्यापिका रेनु कमल, पीएचसी जसपुरापुर सरैया में डॉ अनिल यादव, पीएचसी अनौगी में डॉ माजिद सहित आदि में सभी ने समय से झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रधानाध्यापक राकेन्द्र सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल सिद्धांत न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने बच्चों से एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।


