25 हजार के इनामी लुटेरे को पुलिस ने दबोचा
• इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में शराब सेल्समैन से चलती बाइक से लूट की वारदात को दिया था अंजाम
कन्नौज। लूट के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया अभियुक्त घटना के समय से फरार था और उस पर एसपी द्वारा इनाम घोषित किया गया था। बीते 15 जुलाई 2025 की रात थाना इन्दरगढ़ क्षेत्र के ग्राम मझिला में देशी शराब और सरकारी बीयर की दुकान के सेल्समैन अमरनाथ को चलती गाड़ी से डंडा मारकर गिरा दिया गया था। इसके बाद बदमाश बैग में रखी नकदी और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे। इस संबंध में दुकान मालिक वैभव चतुर्वेदी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान इस मामले में कई अभियुक्तों के नाम सामने आए, जिनमें दीपक कुशवाहा उर्फ फुलौरी, रोहित और राघव सिंह उर्फ जितेश को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, रौनक खां पुत्र नाजिस खां निवासी ग्राम मझिला घटना के बाद से फरार चल रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान इंदरगढ़ थानाध्यक्ष नीलम सिंह, उपनिरीक्षक सुरेशचंद्र, शैलेश कुमार, कांस्टेबल आशीष अवस्थी सहित पुलिस ने टीम ने गुनाह पुल के पास मझिला गांव की ओर से रौनक खां (22) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया।


