लोकतंत्र को सशक्त बनाने में निभाएं सक्रिय भागीदारी
• नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने मतदाताओं को किया प्रेरित
• महाविद्यालयों में स्टाफ सहित छात्र- छात्राओं ने ली मतदान की शपथ

जलालाबाद, कन्नौज। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को गुगरापुर क्षेत्र के अविका डिग्री कॉलेज चांदापुर में एक प्रभावी एवं सार्थक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरिओम प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। संचालन सीटीओ डॉ. शिखा कुमारी ने किया। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जो ग्राम चाँदापुर तक पहुँची। रैली के उपरांत ग्राम में एनसीसी फोर गर्ल्स बटालियन व एनएसएस की छात्राओं द्वारा एक सशक्त एवं संदेशात्मक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक का शुभारंभ डॉ. शिखा कुमारी ने किया। उन्होंने मतदान दिवस के महत्व, लोकतंत्र में मत की भूमिका तथा नागरिक दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों एवं छात्र- छात्राओं को निष्पक्ष, निर्भीक एवं अनिवार्य मतदान के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. शिखा कुमारी ने उपस्थित छात्र- छात्राओं एवं ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ दिलाई तथा लोकतंत्र को सशक्त बनाने में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।इसीक्रम में डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय अनौगी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र- छात्राओं ने शपथ ली। प्राचार्य डॉ हेमेंद्र सिंह ने कहा कि मतदान हम सबका अधिकार है, प्रत्येक व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए।

