खेल-कूद प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने दिखाया दमखम

• पॉलीटेक्निक तिर्वा में वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने बाले छात्र- छात्रा सम्मानित

कन्नौज। मान्यवर कांशीराम राजकीय पॉलीटेक्निक तिर्वा में वार्षिक खेल- कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस. के. सिंह, संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा, बुंदेलखंड क्षेत्र झांसी एवं विशिष्ट अतिथि बी. डी. के. पात्रों, रजिस्ट्रार राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा मार्चपास्ट की सलामी लेने तथा खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर किया गया। खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक, बैडमिंटन, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्र- छात्राओं ने उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सक्रिय सहभागिता निभाई। संस्था के प्रधानाचार्य एस. के. वर्मा ने संस्था की प्रगति आख्या प्रस्तुत की तथा अतिथियों का स्वागत- सत्कार किया। मुख्य अतिथि एस. के. सिंह ने कहा कि खेल- कूद से विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास होता है तथा जीवन में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण- पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. आर. एस. कमल अनौगी, निधि, राकेश कुमार वर्मा, क्रीड़ा अधिकारी जलज यादव, मोहित गुप्ता, राजेंद्र सिंह, मुकेश कुमार सहित आदि लोग रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *