सड़क में गड्ढे गड्ढे में सड़क हुई तब्दील राहगीर परेशान

पब्लिक न्यूज़ अड्डा ब्यूरो कन्नौज
इंदरगढ़ कन्नौज। राज्य सरकार सड़क मार्ग को लेकर काफी प्रयास कर रही है। नये-नये सड़क मार्ग बनाए जा रहे हैं। जिससे आवागमन में कोई परेशानी ना हो। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क अभियान का नारा दिया गया है। सड़कों पर गड्ढे ना रहने की बात कही गई है। वही जनपद कन्नौज के इंदरगढ़ क्षेत्र मे सड़क मार्ग का हाल बेहाल है। सड़क मार्ग में गड्ढे , गड्ढे में सड़क तब्दील होती नजर आ रही है। आवागमन कर रहे राहगीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। हसेरन ब्लाक क्षेत्र की कलशान की ग्राम सहियापुर ईसननदी से होते हुए मढपुरा मार्ग गढ़ों में तब्दील हो चुका है। हसेरन से इंदरगढ़ जाने वाले मार्ग मे गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। इस मार्ग पर पढ़ने वाले गांव पट्टी , इमलिया , लाख, गुदारा से इंदरगढ़ मार्ग गया है। सड़क मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे देखने को मिलते हैं। वही कलशान के ग्राम सहियापुर से ईशन नदी को जाने वाली सड़क मार्ग गढ़ों में तब्दील हो चुकी है। राहगीरों ने बताया सड़क मार्ग में गड्ढे हो जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रदेश की सरकार गड्ढा मुक्त का नारा दे रही है , तो वहीं सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। राहगीर रामनाथ निवासी खरगपुर ने बताया सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हैं जिससे आवागमन में परेशानी होती है। वही राहगीर विशंभर सिंह ने बताया सड़क मार्ग गड्ढे होने से खस्ता बन चुका है। सड़क मार्ग में गड्ढे होने से लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार सड़क मार्ग को बनवाए जाने की मांग की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *