कन्नौज पहुँचे अखिलेश यादव, भाजपा पर साधा निशाना

• अखिलेश बोले भाजपा चाहती गरीब पीतल के जेवर पहनें, भाजपाई खरीद रहे सोना, इसलिए बढ़ रहे दाम

कन्नौज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को कन्नौज पहुँचे, उन्होंने समधन, गुरसहायगंज में कई पार्टी नेताओं के निजी कार्यक्रम में शिरकत की। अखिलेश यादव ने कई अहम मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज की सबसे बड़ी खबर यह है कि देश में जनगणना आने वाली है। जनगणना में लोगों से जुड़ी तमाम जानकारियां जुटाई जाती हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी चाहती है कि इसमें जातीय जनगणना को भी शामिल किया जाए। अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना काल में लगी वैक्सीन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सुनने में आ रहा है कि वैक्सीन के बाद कई मौतें हुई हैं। यदि इस संबंध में आंकड़े सामने आएं तो स्वास्थ्य विभाग बेहतर इलाज और समाधान निकाल सकता है। उन्होंने इस मुद्दे को भी जनगणना और सरकारी समीक्षा से जोड़ने की बात कही। भाजपा पर निशाना साधते हुए सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा चाहती है कि आम लोग अब पीतल के जेवर पहनें, जबकि सोना भाजपा के लोग खरीद रहे हैं, इसी वजह से सोने के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने पुरी के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। अखिलेश ने कहा कि पूज्य शंकराचार्य द्वारा उठाए गए सवालों का सरकार के पास कोई जवाब नहीं है और जानबूझकर उनका अपमान किया गया। असम के मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वह हमेशा मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं, इसी वजह से बंटवारे और विभाजन वाले बयान देते रहते हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम से जुड़े प्लेन क्रैश मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को सही ठहराते हुए अखिलेश ने कहा कि सभी हवाई जहाजों की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिस कंपनी का विमान क्रैश हुआ है, उसने महज कुछ वर्षों में बड़ी संख्या में विमान खरीदे हैं, इस पर गंभीरता से नजर डाले जाने की जरूरत है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *