‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत तिर्वा में 38 वाहनों की नीलामी
• 4.83 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त, समिति की निगरानी में संपन्न हुई नीलामी प्रक्रिया
कन्नौज। प्रदेश भर में थानों पर खड़े जब्त वाहनों के निस्तारण हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत कोतवाली तिर्वा परिसर में धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त कुल 38 वाहनों की नीलामी कराई गई। नीलामी से मय जीएसटी कुल 4,83,800 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। नीलामी न्यायालय के आदेशानुसार एवं जिलाधिकारी द्वारा गठित पांच सदस्यीय समिति के समक्ष कराई गई। नीलामी समिति में उपजिलाधिकारी तिर्वा (अध्यक्ष), उपसंभागीय परिवहन अधिकारी कन्नौज, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी कन्नौज, क्षेत्राधिकारी तिर्वा तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिर्वा शामिल रहे। नीलामी में कुल 38 वाहन शामिल थे, जिनमें 37 दोपहिया तथा एक चार पहिया वाहन थे। नीलामी में कुल 22 बोलीदाता उपस्थित हुए। समिति की देखरेख में नियमानुसार बोली प्रक्रिया कराई गई। नीलामी में सर्वाधिक बोली दिलीप कुमार पुत्र श्रीराम, निवासी इंद्रानगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज द्वारा लगाई गई, जिनके पक्ष में समिति द्वारा वाहनों का विक्रय नामित किया गया। नीलामी से प्राप्त कुल 4,83,800 रुपये की धनराशि राजकीय कोषागार में जमा कराई जाएगी।पुलिस प्रशासन ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन अभियान के माध्यम से थानों में वर्षों से खड़े जब्त वाहनों का निस्तारण कर न केवल परिसर को सुव्यवस्थित किया जा रहा है, बल्कि सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी सुनिश्चित की जा रही है।


