सुंदर कांड में भक्तों ने बाबा के भजनों का किया गुणगान
• चित्रगुप्त मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में रहा सराबोर
फर्रुखाबाद। नववर्ष के अवसर पर फतेहगढ़ स्थित चंदगुप्त मंदिर में को सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर हनुमान बाबा के भजनों का गुणगान किया। सुंदरकांड पाठ के दौरान पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा। श्रद्धालुओं ने एक स्वर में भजनों का गायन कर बजरंगबली से सुख- समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर संदीप सक्सेना, गोपाल सक्सेना, श्याम कटियार, राजीव बाजपेयी, राजेंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार पाठक, सर्वेश श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, रानी सक्सेना, शोभा श्रीवास्तव, ललित श्रीवास्तव, मुकेश सक्सेना सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद


