टप्पे बाज ने पूछा रास्ता और जेब काट कर निकाले हजारों रुपए
सुमित मिश्रा
हसेरन । सड़क पर चल रहे किस से बाइक सवार युवक ने बिधूना जाने का रास्ता पूछा। रास्ता पूछने के बाद युवक ने आगे छोड़ देने की बात कह कर किसान को बाइक पर बिठा लिया। थोड़ी दूर पर चलने के बाद बाइक सवार पीछे बैठे युवक ने किसान के पेंट में पड़े हजारों रुपए की जेब काट कर चंपत लगा दी। आगे चलकर किसान को उतार दिया। किसान ने अपनी जेब में हाथ डाला तो देखा , जेब कटी हुई है। जेब में रखे करीब हजारों रुपए गायब है। किसान ने अपनी आप बीती सभी लोगों को बताई। वहीं इसकी सूचना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर की।
बाइक सवार ने किसान से की टप्पेबाजी
सौरिख थाना खढनी चौकी क्षेत्र के गांव गयासपुर निवासी प्रताप नारायण सिंह पैदल चलकर खढनी आ रहे थे। सामने से आ रहे बाइक सवार युवक ने बिधूना जाने का रास्ता पूछा। बंबा की पुलिया पर पहुंचे , तभी पल्सर सवार दो युवकों ने रास्ता पूछा। रास्ता बताने के बाद बाइक सवार दोनों युबको ने आगे छोड़ देने की बात कह कर प्रताप नारायण को बाइक पर बिठा लिया। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने जेब काट कर बीस हजार रुपए की नगदी पार कर दी। आगे चलकर उतार दिया। बाइक सवार दोनों युवक बाइक लेकर सौरिख की तरफ भाग निकले ।
जेव मे हाथ डाला , रुपए गायब
बाइक पर उतरने के बाद किसान ने चौराहे पर सब्जी खरीदने के लिए जेब में हाथ डाला तो देखा , तो रुपए गायब थे। जेब फटी हुई थी । उन्होंने अपनी आप बीती चौराहे पर बैठे लोगों को बताई । आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बन गया।
किसान ने पुलिस को दी सूचना
किसान की जेब कटने के बाद पीड़ित किसान ने इसकी सूचना चौकी पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर की। पुलिस मामले की जांच में जुटी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खगालने में जुटी है।