Kannauj : आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक झुलसा , उपचार के लिए कराया भर्ती , उपचार जारी

सुमित मिश्रा

कन्नौज। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ऐसा ही मामला कन्नौज जनपद में देखने को मिला। जहां एक और आकाशीय बिजली की तडतडाहट व गरजने की आवाज सुनते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं। वहीं कई किसान अपने खेतों की रखवाली व खेतों पर दिखाई देते हैं। जिस पर भगवान की कृपा होती है , उस पर कोई बाल बांका नहीं होता है। ऐसा ही मामला एक प्रकाश में आया है।

बारिश के साथ गरजी बिजली

कन्नौज जिले में हुई बारिश के चलते आकाशी बिजली के गरजने के साथ गिरने से खेत देखने गए किसान के बेटे को झुलसा दिया। घर के लोगों को पता चला तो वह उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया। जहां पर उसका उपचार जारी है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक

कन्नौज जनपद के इंदरगढ़ क्षेत्र के सपाह गांव मे बुधवार सुबह हुई झमाझम बारिश बात तेज बिजली की चमक देखने को मिली। गांव निवासी आशीष पुत्र अवधेश अपने खेत देखने को गया। खेत देखते समय आकाशी बिजली की गड़गड़ाहट सुन घर की ओर आने लगा। तभी बिजली की चपेट में आने से वह झुलस गया।

उपचार के लिए कराया भर्ती

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक झुलस गया ।वहीं इसकी सूचना घर परिवार को मिली। घर परिवार के लोग आनन- फानन में उसे उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां पर आशीष का उपचार जारी है। गांव में लोग कहावत कहते नजर आए। जिस पर प्रभु परमात्मा की कृपा बनी रहती है उसे पर कोई भी विपत्ति या संकट छू भी नहीं सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *