पहले दिन दो पालियों में 3030 परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीईटी परीक्षा

• प्रथम पाली में 5043 व द्वितीय पाली में 5175 परीक्षार्थी हुए शामिल
• डीएम- एसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा, दिए- निर्देश

कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से जनपद में आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2025 (PET) को नकलविहीन, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कन्नौज पब्लिक स्कूल, एस.एन. इंटर कॉलेज, मुस्लिम मोहम्मदिया इंटर कॉलेज सहित कई परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर पहुँचकर सघन जांच की तथा कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से निगरानी व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को पूर्ण रूप से नकलविहीन व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। इसके अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना शून्य रही। जनपद में पीईटी -2025 की परीक्षा कुल 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। प्रथम पाली में 6624 परीक्षार्थियों में से 1581 अनुपस्थित रहे, जबकि द्वितीय पाली में भी इतने ही परीक्षार्थियों में से 1449 ने परीक्षा में भाग नही लिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *