चोरी की झूठी सूचना देकर गुमराह करने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस की जांच में खुलासा, दाल के डिब्बे में छिपाए थे जेवरात और नगदी पुलिस ने की बरामद

कन्नौज। एक महिला द्वारा अपने ही घर में नकली चोरी की साजिश रचकर झूठी सूचना देने का मामला सामने आया है। वादी प्रशान्त कुमार उर्फ रामलखन पुत्र बादशाह सिंह, निवासी सीएसवी रोड, निकट रामजी गेस्ट हाउस, कस्बा व थाना सौरिख द्वारा शुक्रवार को थाना सौरिख में तहरीर दी गई थी कि 04 अज्ञात नकाबपोश युवकों ने उनके घर का मेन गेट खोलकर उनकी पत्नी शीला को नशीला पदार्थ सुंघा दिया और घर के अंदर रखी सेफ से सोने- चांदी के आभूषण व करीब 80-90 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सौरिख पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु चार टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की आवाजाही नहीं पाई गई। साथ ही, पड़ोसियों से पूछताछ में भी किसी अनजान व्यक्ति के आने की पुष्टि नहीं हुई। महिला से पूछताछ का प्रयास बार- बार किया गया, पर वह बार-बार बेहोशी का बहाना बनाकर जवाब देने से बचती रही। संदेह गहराने पर तकनीकी टीम की मदद से विश्लेषण किया गया। जिसमें पता चला कि महिला का संपर्क गौरव यादव उर्फ रिंकू यादव पुत्र प्रमोद कुमार, निवासी ग्राम लालपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी (अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति) से था। कड़ाई से पूछताछ करने पर महिला शीला ने स्वीकार किया कि उसने करीब 5–6 महीने पूर्व अपने पति से छिपाकर कुछ सोने के आभूषण गौरव यादव को दे दिए थे। पति के पूछने पर जवाब न दे पाने के डर से उसने शेष ज्वेलरी और नकद राशि घर के किचन में रखे दाल के डिब्बे में छिपा दी थी। बाद में उसने चोरी की झूठी कहानी बनाकर पड़ोसी के फोन से अपने पति को सूचना दी जो उस समय नादेमऊ गया हुआ था। महिला द्वारा छिपाकर रखे गए एक हार सोने, एक मंगलसूत्र सोने का, चार अंगूठियां (जनाना), एक मर्दाना अंगूठी सोने की, एक जोड़ी झाले सोने के, एक जोड़ी झुमकी सोने की, चार चूड़ियां सोने की, एक जोड़ी पायल चांदी की, एक अंगूठी (रोजगोल्ड) और 6700 नगद पुलिस ने किचन से दाल के डिब्बे से बरामद की। पुलिस द्वारा महिला के विरुद्ध झूठी सूचना देने व मिथ्या साक्ष्य गढ़ने के आरोप में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *