शहर में पैदल गश्त कर डीआईजी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा

डीआईजी व एसपी ने गोष्ठी का आयोजन कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

कन्नौज। पुलिस उप महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र हरीश चन्दर व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का उद्देश्य आगामी पर्व- त्योहारों एवं प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 को सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराना रहा। बैठक में कानून- व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। गणेश विसर्जन व बारावफात जैसे धार्मिक आयोजनों के लिए समयबद्ध अनुमति, निर्धारित मार्गों का अनुपालन एवं शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। साथ ही, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए भी समुचित दिशा- निर्देश दिए गए। पीईटी- 2025 परीक्षा की निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्नता हेतु प्रभावी प्रबंधन, परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा तथा भीड़ नियंत्रण के उपायों पर भी चर्चा हुई। गोष्ठी में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं संबंधित शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। गोष्ठी के पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त ग्राम जुक्कइया में गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल व जागरण पब्लिक स्कूल (PET परीक्षा केन्द्र) का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *