बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे 10 बाइक चालकों के चालान
• नो हेलमेट–नो फ्यूल” अभियान के तहत हुई कार्रवाई
कन्नौज। सड़क सुरक्षा को लेकर 01 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक चलाए जा रहे “नो हेलमेट- नो फ्यूल” अभियान के तहत छिबरामऊ कस्बे में बुधवार को 10 दोपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए। ये सभी चालक बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। टीएसआई अरशद अली ने छिबरामऊ के विभिन्न पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिसके चलते मौके पर ही 10 चालकों का चालान किया गया। टीएसआई ने पेट्रोल पंप संचालकों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना हेलमेट किसी भी दोपहिया वाहन चालक को ईंधन न दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह निर्देश केवल एक नियम नहीं, बल्कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मकसद केवल चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों में हेलमेट के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर चोट और मृत्यु का मुख्य कारण बनता है। टीएसआई ने आम जनता से अपील की कि वे सड़क पर निकलते समय हमेशा हेलमेट पहनें। यह नियम सिर्फ चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए है।
