32 रनों से जीता फाइनल मैच टीम बनी विजेता
32 रनों से जीता फाइनल मैच
पब्लिक न्यूज़ अड्डा से सुमित मिश्रा

कन्नौज हसेरन। लाख बहोसी में चल रहे स्वर्गीय गुलाब देवी शुक्ला की किस्मत में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में दो टीमों की आपस में भिड़ंत देखने को मिली। बिशेने पुरवा व राजीव 11 के बीच फाइनल मैच खेला गया। राजीव 11 ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। निर्धारित ओवरो में बिशेने पुरवा की टीम ने 127 रन बनाए। जवाब में उतरी राजीव 11 की टीम मात्र 95 रन ही बना सकी। टीम ने 32 रनों से फाइनल मैच जीत लिया। टीम से कन्हैया ने 35 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने। विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बजरंग क्रिकेट टूर्नामेंट बहोसी कार्यक्रम में आनंद सिंह, विद्यासागर शुक्ला, कृष्ण कुमार शुक्ला, राजीव शुक्ला, संजीव शुक्ला, रविकांत , मनोज, धीरज, संदीप, राजू ,विनीत मिश्रा सहित समस्त गांव के लोग मौजूद रहे।