आरएसएस की साइकिल यात्रा ने स्वयंसेवकों में भरा जोश पब्लिक न्यूज़ अड्डा से संतोष तिवारी

पब्लिक न्यूज़ अड्डा स से संतोष तिवारी

कन्नौज। आरएसएस के तत्वाधान में रविवार को छिबरामऊ में साहसिक साइकिल यात्रा निकाली गयी। इस यात्रा में आरएसएस के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर सैकड़ों युवकों ने भारत माता की जय व वन्देमातरम के जयकारे लगाए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साहसिक साइकिल यात्रा रविवार को सरस्वती विद्या से शुरू होकर छिबरामऊ कस्बे में भ्रमण करते हुए डाइट के पास स्थित मंदिर प्रांगण में समापन हुआ। जिसे जिला प्रचारक अंकित जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के दौरान सैकड़ो स्वयंसेवकों ने वन्देमातरम, भारतमाता की जय व जयश्री राम के जयकारे लगाए। यात्रा का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। यात्रा समापन के मौके पर गौष्ठी का भी आयोजन किया गया। गौष्ठी को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक अंकित जी ने बताया कि आरएसएस विगत 100 वर्षों से लगातार सनातन समाज के लिए कार्य कर रहा है। संघ का उद्देश्य शिक्षा प्रदान करना, राष्ट्र समर्पित भाव से नौजवानो को प्रोत्साहित करना और राष्ट्र के प्रति समर्पण भावना को जागृति करना है। इन सारे कार्यो के लिए अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ना है। उन्होंने कहा युवाओं में परिवर्तन लाने की शक्ति होती है। उनका उत्साह वर्धन करना चाहिए। शताब्दी वर्ष के मौके पर ही गांव-गांव स्वयंसेवको में जोश भरने के लिए यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर संघचालक रामशंकर गुप्ता, जिला सह बौद्धिक प्रमुख अरविंद चौहान, विभाग बौद्धिक प्रमुख रजनीश, नगर प्रचारक गौरव , विश्वनाथ तिवारी , अरविंद वर्मा , देवेंद्र ,रमन ,शैलेंद्र आदि स्वयंसेवको की सहभागिता रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *