थानाध्यक्ष ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट किया शुभारंभ
किंग इलेविन ने बझेडी टीम को दी मात, जीता उद्घाटन मैच
कन्नौज। सकरावा थाना क्षेत्र के गांव नगरिया सुख में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ थानाध्यक्ष सकरावा प्रमोद कुमार तिवारी ने फीता काटकर किया। थानाध्यक्ष ने दोनों टीमों के कप्तान व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। और थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि खेलों से होता शारीरिक व मानसिक विकास होता है। टूर्नामेंट के आयोजक गोविंद सिंह ने थानाध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया। उद्घाटन मैच बझेडी व किंग इलेविन के बीच खेला गया। जिसमे किंग इलेविन ने टॉस जीत कर फील्डिंग की और बझेडी को खेलने का मौका दिया। जिसमें बझेडी की टीम ने 64 रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाब में उतरी किंग इलेविन ने 65 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। इस मौके पर सतीश शर्मा, प्रमोद यादव प्रधान, आधार सिंह, राकेश यादव, महावीर सिंह, राजू यादव, कपिल शर्मा आदि लोग रहे।
