दो मिनट का मौन धारण कर, पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि
प्राथमिक विद्यालय में शोक सभा का हुआ आयोजन
जलालाबाद, कन्नौज। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर देश में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन से देश का हर कोई दुखी होकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। क्षेत्र के अलीनगर स्थित अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय में शोक सभा का आयोजन करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर उनके निधन पर शोक जताते हुएं श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अबधनारायण ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ• मनमोहन सिंह राजनेता के साथ ही साथ विश्व विख्यात अर्थशास्त्री थे। उन्हें देश में आर्थिक सुधारों का प्रणेता माना जाता है। उन्होंने देश को आर्थिक उदारीकरण के जरिए वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलाई। इस दौरान समस्त स्टाफ़ सहित छात्र- छात्रा रहे।
