सड़क हादसे में वरिष्ठ पत्रकार की मौत से शोक की लहर

सड़क हादसे में वरिष्ठ पत्रकार की मौत से शोक की लहर

कन्नौज। स्कूटी से जाते समय अचानक बाइक से टकराकर सड़क पर गिर गए। सर में चोट लगने से उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर किया। वरिष्ठ पत्रकार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहरा मच गया वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कन्नौज कुतुलूपुर मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय समरजीत अग्निहोत्री एसबीएस इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर रहे। सेना निवृत होने के बाद काफी लंबे समय से पत्रकारिता कर रहे थे। सड़क हादसे में मौत हो गई। बुजुर्ग अपनी स्कूटी से सरायमीर से मकरंद नगर की ओर जा रहे थे। पुरातत्व संग्रहालय के सामने एक बाइक अचानक आने से टकराकर सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर किया। रास्ते में ही दम तोड़ दिया सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहरा मच गया। वही उनके आवास पर लोगों की भीड़ लग गई। जनपद के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *