स्कूली वाहनों की पड़ताल के लिए सुबह से निकल पड़ी यातायात पुलिस
यातायात प्रभारी ने यातायात नियमों का पालन करने की अपील की
चेकिंग के दौरान 29 वाहनों के काटे चालान
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा अपनी टीम के साथ बारिश की परवाह किए बगैर सुबह से ही कन्नौज शहर के विभिन्न चौराहों एवं तिराहों पर स्कूली वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। जिसमें स्कूली बच्चों को लाने एवं ले जाने वाले वाहनों के फिटनेस और मानक चेक किए गए। स्कूली वाहनों के वाहन चालकों के लाइसेंस भी चेक किए गए। जो बिना लाइसेंस के वाहन चलाते पाए गए, उनके चालान किए गए। जो प्राइवेट वाहनों को स्कूली बच्चों को लाने ले जाने बाले मानक विहीन वाहनों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। कई ऐसे वाहन पकड़े गए हैं। जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। यातायात प्रभारी द्वारा स्कूली वाहनों के चालको एवं परिचालकों को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। और अपने वाहनों के फिटनेस सही हालत में रखने के लिए चेतावनी भी दी गई। वहीं नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले भारी वाहनों के चालान भी किए गए। कुल 29 वाहनों के चालान काटे गए। यातायात प्रभारी द्वारा शहर के व्यापारियों से अपील की गई कि अब स्कूल खुल चुके हैं। नो एंट्री के समय में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 7:00 से वर्जित है। यदि कोई वाहन नो एंट्री का उल्लंघन करेगा। तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
